हल्द्वानी में नशीला रुमाल सुंघा कर आशा कार्यकत्री के गले व कान के जेवरात लूटे

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी के मुख्य बाजार के पास अज्ञात युवकों ने एक आशा कार्यकत्री को नशीला रुमाल सुंघा कर उसके गले व कान के जेवरात लूट लिये और फरार हो गये। पीड़िता सोमवार को महिला चिकित्सालय में होने वाले धरना प्रदर्शन में शामिल होने आयी थी। उसे पहले उसके साथ यह घटना घट गयी। सूचना मिलने पर पुलिस सीसीटीवी की जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में इस लोकसभा सीट पर 7 नामांकन पत्र हुए खारिज, जानिए किस सीट पर हुए कितने नामांकन

पुलिस के अनुसार बचीनगर कामलुवागांजा निवासी एक महिला ओखलकांडा में आशा कार्यकत्री है। सोमवार को उसको हल्द्वानी महिला अस्पताल में आशाओं के प्रदर्शन में शामिल होना था। पीड़िता का आरोप है कि जब वह कोतवाली के निकट एसबीआई के पास से पैदल महिला अस्पताल की ओर आ रही थी। तभी रास्ते में उसके पीछे दो युवक आ रहे थे। ओके होटल के पास उन दोनों युवकों ने नशीला रुमाल सुंघाया और उसके गले व कान के जेवरात लूट लिये। जब वह अर्द्ध बेहोशी की हालात में महिला चिकित्सालय पहुँची, तो गले व कान के जेवरात गायब देखकर सहम गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस पीड़िता को कोतवाली ले आयी। महिला से पूछताछ के बाद सीसीटीवी की जांच शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440