लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में दीपावली पर्व पर ऐपण, रंगोली और हाट प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग, जीते पुरस्कार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में दीपवली पर्व पर ऐपण, रंगोली और हाट स्टॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इनके विजेताओं को पुुरस्कृत किया गया। महाविद्यालय के चार विभागों गृह विज्ञानए राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान और अंग्रेजी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉण् बीना मथेलाए प्रोफेसर डॉण् राज कुमार सिंह, डॉण् ललित मोहन पाण्डे के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। रंगोली प्रतियोगिता के प्रतिभागी आठ ग्रुप में से प्रथम स्थान वैभवी ग्रुप, द्वितीय स्थान रिद्धि ग्रुप, तृतीय स्थान शुभ ग्रुप और सांत्वना पुरस्कार लाभ ग्रुप ने प्राप्त किया। दीपावली हाट स्टॉल में लगाए गए छः स्टॉल में से प्रथम स्थान स्टॉल नम्बर 6ए द्वितीय स्थान स्टॉल नम्बर 4ए तृतीय स्थान स्टॉल नम्बर 3 और सांत्वना पुरस्कार स्टॉल नम्बर 2 ने प्राप्त किया। दीया और पॉट डेकोरेशन में 9 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें से प्रथम स्थान उन्नतिए दूसरा स्थान अलीशा और तृतीय स्थान अंजलि कुमारी ने प्राप्त किया। ऐपण प्रतियोगिता में 13 प्रतिभागियों गीता जोशीए शालिनीए उर्मिलाए अंजली पाण्डेए महिमाए नेहा जोशीए दीक्षा बिष्टए रेखा जोशीए अनीता आर्याए पूजा दफौटीए किरनए निशि रावत और नेहा ने प्रतिभाग किया। जिसमें से 9 प्रतिभागी प्रथमए द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। विभिन्न प्रतियोगिताओं के निर्णायक विभागों के विभागाध्यक्षए वरिष्ठ प्राध्यापक और निर्णायक समिति के सदस्य रहे। प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉण् बीना मथेला ने प्रथम दीपावली हाट प्रतियोगिता के अनुशासित ढ़ंग से सफल आयोजन के लिए विद्यार्थियों और आयोजकों को बधाई दी। आयोजक समिति की ओर से धन्यवाद डॉण् गीता तिवारी पाण्डे के द्वारा प्रेषित किया गया।
इस दौरान आयोजक समिति के सदस्य डॉण् मनीषा कड़ाकोटीए डॉण् हेमलता गोस्वामीए डॉण् वसुन्धरा लसपालए डॉण् मनीषा पाण्डे के अतिरिक्त निर्णायक मंडल प्रोफेसर डॉण् आरण् केण् सिंहए बीण्एडण् विभागाध्यक्ष डॉण् एलण् एमण् पाण्डेए डॉण् विपिन चन्द्र जोशीए डॉण् कल्पना शाहए डॉण् शुभ्रा पीण् कांडपालए डॉण् राजेन्द्र कुमार सनवालए डॉण् अजीत कुमार सैनीए डॉण् इन्द्र मोहन पंतए डॉण् रीता दुर्गापालए डॉण् भारत सिंहए डॉण् पूनम मियानए डॉण् सुनील पंतए डॉण् पीण् सागरए डॉण् मनोज कुमार जोशीए डॉण् भगवती देवीए डॉण् सरोज पंतए डॉण् नीलम कनवालए डॉण् पुष्पा देवीए डॉण् कमला पाण्डेए डॉण् संजूए डॉण् किरन जोशीए डॉण् हेम चन्द्र पाण्डेए डॉण् गौरव खेतवालए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुरेन्द्र सिंह रौतेलाए दीपक फुलाराए भुवन चन्द्र सनवालए हरीश जोशीए अतुल जोशीए हरीश चन्द्र जोशीए नारायण दत्त परगाईए बीना सनवालए मुन्नी जोशीए हेमा जीनाए प्रेमा भट्टए लक्ष्मी फर्त्यालए हिमांशु जोशीए राकेश कुमारए गणेश दत्त जोशीए जयपालए उमाशंकर दुम्काए अब्दुल कादिर आदि प्राध्यापकए कर्मचारी एवं समस्त विभागों के छात्र.छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का विधिवत संचालन डॉण् हेम चन्द्र पाण्डे ने किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440