लालकुआं में अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई, चालक समेत दो लोग घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, लालकुआं (रिम्पी बिष्ट)। देर सायं ट्रांसपोर्ट नगर लालकुआं हाईवे पर अचानक अनियंत्रित होकर कार सड़क के किनारे खड़े ट्रक में घुस गयी। हादसे में चालक समेत दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को वाहन से अस्पताल के भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी से बरेली के लिए जैसे ही कार संख्या यूपी 25 बीआई 7629 सवार लालकुआं से ट्रांसपोर्ट नगर में पहुंचे तो कार अनियंत्रित होकर रोड के किनारे खड़े ट्रक संख्या यूपी-32 एमएन 6489 में पीछे से घुस गयी। हादसे में चालक और एक युवक घायल हो गए। सूचना के बाद घटना स्थल पहुंची वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश कुमार सागर ने राहगीरों की मदद से घायलों को निजी वाहन के माध्यम से उपचार के लिए अस्तपाल भिजवाया। जहां दोनों का उपचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि मामले कि जांच कि जायेगी करने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी। इधर स्थानीय लोगों का कहना है की कार काफी तेजी में थी जिसके चलते वह खड़े ट्रक में जा घुसी है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440