मुनस्यारी में आंधी तूफान से वाहन हुए खस्ता, उत्तरकाशी में बारिश-ओलावृष्टि ने मचाया कहर!

खबर शेयर करें

समाचार सच, पिथौरागढ़/उत्तरकाशी। उत्तराखंड के कुमाऊं व गढ़वाल मंडल में मौसम ने इस बार अपना कहर दिखाया है। पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में तेज आंधी तूफान के चलते मदकोट तल्ला बाजार में एक पीपल के पेड़ की टहनी टूटने से 1 बाइक और 3 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि उस समय वाहन खाली थे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

Ad Ad

मदकोट तल्ला बाजार के हनुमान मंदिर के पास टूटी टहनी के कारण हुए नुकसान से स्थानीय लोग सकते में आ गए। वहीं, देवी बगड़ क्षेत्र में आंधी से एक पेड़ गिरने से विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे दर्जनों गांवों में बिजली गुल हो गई।

यह भी पढ़ें -   वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025ः अमेरिका में कांस्य जीतकर फाइनल में पहुंचे मुकेश पाल, अब 6 जुलाई को स्वर्ण पदक पर निगाहें

उत्तरकाशी में बारिश और ओलावृष्टि से भारी तबाही
उत्तरकाशी जिले में भी देर शाम तेज बारिश और ओलावृष्टि ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। यमुनोत्री हाईवे पर जगह-जगह गदेरे उफान पर आ गए, जिससे कई दुकानों और खेतों को नुकसान पहुंचा है। ओलावृष्टि से ग्रामीणों की गेहूं और नकदी फसलों को भारी नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें -   ५ जुलाई २०२५ शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

दोबाटा पुल के पास मलबा आने से सड़क भी कुछ देर के लिए बंद हो गई, लेकिन एनएच कर्मियों की तत्परता से आवाजाही जल्द बहाल कर दी गई।

मौसम विभाग की चेतावनी, प्रशासन अलर्ट
मौसम विभाग ने भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है। प्रशासन ने भी आपात स्थिति के मद्देनजर अलर्ट जारी कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440