


समाचार सच, हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट (SSP Pankaj Bhatt) द्वारा मंगलवार को कई उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस व उप निरीक्षक यातायात को तत्काल प्रभाव से थानों में नियुक्त किया है।
इन्हें मिली थानों में नियुक्ति:
म0उ0नि0 ना०पु० मंजू ज्याला पुलिस लाईन नैनीताल से थाना हल्द्वानी, म० उ०नि० निधि शर्मा पुलिस लाइन नैनीताल से थाना वनभूलपुरा, म० उ०नि० वन्दना चौहान पुलिस लाईन नैनीताल से थाना लालकुआं, म० उ०नि० मेहनाज अन्सारी थाना वेतालघाट से थाना मुखानी, उ०नि० प्रताप सिंह पुलिस लाइन नैनीताल से थाना हल्द्वानी, उ०नि० (वि०श्रे०) विनोद कुमार पुलिस लाईन नैनीताल से थाना वनभूलपुरा, उ०नि० यातायात उमानाथ मिश्र उ०नि० यातायात नैनीताल से उ०नि० यातायात रामनगर, उ०नि० यातायात पंकज जोशी पुलिस लाईन से उ०नि० यातायात हल्द्वानी, उ०नि० यातायात शुभम कुमार।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440