सितंबर 2025 में भी दो एकादशियां पड़ रही है परिवर्तिनी और इन्दिरा एकादशी

खबर शेयर करें

समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। हिन्दू पंचांग कैलेंडर के अनुसार हर माह की सितंबर 2025 में भी दो एकादशियां पड़ रही हैं। परिवर्तिनी एकादशी, पार्श्व एकादशी, पद्मा एकादशी और जलझूलनी एकादशी एक ही व्रत के विभिन्न नाम हैं। यह एकादशी भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष में आती है। इंदिरा एकादशी एक अलग व्रत है जो पितृ पक्ष के दौरान आश्विन मास के कृष्ण पक्ष में पड़ता है।

कब-कब है एकादशी 2025 में

  1. परिवर्तिनी (पार्श्व) एकादशी, जो कि 3 सितंबर 2025, बुधवार को पड़ रहीं हैं,
  2. इन्दिरा एकादशी, यह 17 सितंबर 2025, दिन बुधवार को मनाई जाएगी।
यह भी पढ़ें -   लौकी खाने के फायदे

परिवर्तिनी/ पार्श्व एकादशी
हिन्दू धर्म में एक महत्वपूर्ण व्रत है, जो भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाया जाता है। इसका नाम ‘परिवर्तिनी’ इसलिए पड़ा क्योंकि यह माना जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु अपनी योग निद्रा में करवट बदलते हैं। इस एकादशी को पद्मा एकादशी और जलझूलनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है।

परिवर्तिनी (पार्श्व) एकादशी 2025/ 3 सितंबर, 2025, बुधवार का समय-
भाद्रपद, शुक्ल एकादशी का प्रारम्भ- 03 सितंबर को सुबह 03.53से,
एकादशी का समापन- 04 सितबंर को सुबह 04.21 पर होगा।

इंदिरा एकादशी

इस बार सितंबर माह में पड़ने वाली इंदिरा एकादशी आश्विन मास के कृष्ण पक्ष में आती है और इसका विशेष महत्व है क्योंकि यह पितृ पक्ष के दौरान पड़ती है। यह एकादशी पितरों को नरक की यातना से मुक्ति दिलाकर मोक्ष प्रदान करने के लिए मानी जाती है। अतरू पितरों की मुक्ति के लिए इस व्रत को करने से व्यक्ति के पितरों को नरक से मुक्ति मिलती है और वे स्वर्ग लोक को प्राप्त होते हैं।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी के हिमालया फार्म में गणपति बप्पा मोरया की धूम! चौथे दिन भक्ति का महासागर उमड़ा, राजीव राजस्थानी की भजनों ने बांधा समां, रविवार को रितिक ग्रुप की होगी धमाकेदार प्रस्तुति!

इंदिरा एकादशी 17 सितंबर 2025, बुधवार का समय-
आश्विन, कृष्ण एकादशी का प्रारम्भ- 17 सितंबर को सुबह 12.21 से,
इंदिरा एकादशी की समाप्ति- 17 सितंबर को रात्रि 11.39 तक।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440