उत्तराखण्ड में बहला-फुसलाकर किशोरी को भगा ले गया युवक, युवती भी लापता

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। उत्तराखंड में किशोरी को भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना हरिद्वार जिले के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की है। मामले में पुलिस ने युवक के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जबकि क्षेत्र से एक युवती भी लापता हो गई।

रानीपुर कोतवाली के एक क्षेत्र के रहने वाले युवक ने शिकायत देकर बताया कि 27 जुलाई की दोपहर उसकी 14 वर्षीय बहन को टीटू यादव बहला-फुसलाकर ले गया है। तलाश करने पर भी कुछ पता नहीं चल पाया। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा।
उधर, सिडकुल थाना क्षेत्र के एक इलाके के रहने वाले व्यक्ति ने शिकायत देकर बताया कि उसकी 19 वर्षीय पुत्री घर से बिना बताए कहीं चली गई, लेकिन फिर लौटकर नहीं आई। उसकी सभी जगहों पर तलाश की गई, मगर कुछ पता नहीं चल पाया है। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें -   पुरुष आयोग बनाने की मांग तेज, हल्द्वानी में पीएम को ज्ञापन सौंपा
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440