नक्सली हमले में जवानों का शहीद होना अत्यंत दुःखद: करन माहरा

खबर शेयर करें

It is very sad that the soldiers were killed in the Naxalite attack: Karan Mahara

समाचार सच, देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने छत्तीसगढ़ के दांतेवाड़ा में विगत 26 अप्रैल को हुए नक्सली हमले में शहीद हुए छत्तीसगढ़ पुलिस के ज़िला रिजर्व गार्ड के 10 जवानों एवं उनके एक ड्राइवर की शहादत पर गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा कि नक्सली हमले में जवानों का शहीद होना अत्यंत दुःखद और स्तब्ध करने वाली घटना है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में 1 बजे तक कुल 33.33 फीसदी हुआ मतदान, देखिए अभी तक का पांचों सीटों का मत प्रतिशत

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने छत्तीसगढ़ के दांतेवाडा में हुए नक्सली हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए हमले की कठोर निन्दा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इस हमले में रिजर्व गार्ड के शहीद हुए वीर सपूतों की शहादत को नमन करती है तथा देश में आतंकवाद एवं नक्सलवाद मिटाने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा लिये जाने वाले किसी भी निर्णायक फैसले का समर्थन करती है। हमें विश्वास है कि छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई सफलतापूर्वक जारी रखेगी। करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शहादत का अर्थ समझती है, कांग्रेस के पार्टी के दो प्रधानमंत्रियों सहित कई नेताओं ने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के दांतेवाडा में सर्वाेच्च बलिदान देने वाले 11 जवानों की बहादुरी को सलाम करती है और दुःख की इस घड़ी में उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440