
Kathgodam police arrested a smuggler who was going to sell incense sticks with 132 rods of charas
समाचार सच, हल्द्वानी। नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में काठगोदाम थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है। लाखों की चरस के साथ पकड़े गये इस तस्कर को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।
एसएसपी पंकज भट्ट ने ड्रग्स फ्री देवभूमि के तहत मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हुए हैं। इसके तहत पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और तस्करों को आए दिन सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। इस क्रम में बीती रात भी काठगोदाम थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम के हाथ सफलता लगी है। एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि पुलिस टीम स्टेडियम गौलापार के पास चौकिंग कर रही थी इसी बीच एक युवक संदिग्ध अवस्था में नजर आया जो पुलिस टीम को देखकर वापिस मुड़कर चलने लगा। शक होने पर पुलिस ने उसे रोककर उसके हाथ में पकड़े थैले के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि इसमें धूपबत्ती है। शक होने पर पुलिस ने थैले को खोलकर चैक किया तो उसमें से 132 रॉड चरस जो अलग – अलग प्रकार की पन्नियों में लपेटी हुई थी और उनको धूपबत्ती नुमा आकार दिया हुआ था। पूछताछ करने पर पकड़े गये तस्कर ने अपना नाम राजू साह पुत्र स्व. गंगदेव साह निवासी ग्राम पोखरिया राय पोस्ट व थाना चनपटिया, जिला बेतिया बिहार बताया। साथ ही यह भी बताया कि लालच में आकर मुनाफे के चक्कर में उसने यह चरस सस्ते दामों में खरीद ली थी। जिसे वह महंगे दामों में बेचने जा रहा था। पुलिस ने उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है। टीम में मल्ला चौकी प्रभारी फिरोज आलम, हेड कांस्टेबल त्रिलोक सिंह, कांस्टेबल अशोक रावत, चन्दर सांमत शामिल रहे।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440