
Kathgodam police arrested five in district Badar
समाचार सच, हल्द्वानी। काठगोदाम थाना पुलिस ने पांच अपराधियों को जिला बदर करने के साथ ही 4 के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है।
एसएसपी पंकज भट्ट ने अधीनस्थों को अपराधियों की धरपकड़ के साथ ही उन पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में पुलिस अपराधियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके तहत पुलिस ने अजय कुमार आर्या उर्फ गोलू पुत्र कैलाश चन्द्र आर्या निवासी मल्ला प्लाट दमुवाढुंगा, मोहित चौहान उर्फ गिल्लू पुत्र आनन्द सिंह चौहान निवासी शिवालिक बिहार फेस-2, संजू उर्फ गंजू पुत्र गणेश राम निवासी कुमाऊं कॉलोनी दमुवाढूंगा, आयुब अली पुत्र हुसैन अली निवासी बद्रीपुरा, काठगोदाम और शहादत हसन पुत्र वली हसन निवासी नियर रामलीला ग्राउण्ड शीशमहल पर कार्रवाई की है। एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि उक्त सभी अभियुक्त अपराधिक प्रवृत्ति के हैं। जो आये दिन अवैध शराब की तस्करी, सट्टे व जुआ की खाई बाड़ी, चोरी चकारी लड़ाई-झगड़ा कर अवैध रूप से धनोपार्जन करते रहते हैं और लोक शान्ति को भंग करते रहते हैं।इनके इन कृत्यों को देखते हुए पुलिस ने इन्हें जिला बदर किया है। जबकि इनमें से चार के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440