खटीमा: घास काटने गए व्यक्ति को बाघ ने बनाया अपना निवाला, दहशत में लोग

खबर शेयर करें

समाचार सच, खटीमा। उधमसिंह नगर जनपद के खटीमा से दुखद खबर सामने आई है। यहां सुरई रेंज (Surai Range) के जंगल में घास काटने गए युवक को बाघ ने अपना निवाला बना लिया। वन विभाग टीम ने घटनास्थल पहुंचकर कई राउंड फायरिंग कर बमु‌श्किल बाघ (Tiger) को भगाकर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Ad Ad

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक हल्दी घेरा गाँव निवासी केवल सिंह शनिवार को अपने साथियों के साथ कंपाट संख्या 47 सुरई वन रेंज के जंगल में घास काटने गया था। इसी बीच अचानक बाघ ने केवल सिंह पर हमला कर दिया और घसीटते हुए (while dragging) उसको जंगल की ओर ले गया। बाघ के हमले से अन्य साथी घबरा गए घबराये युवकों ने घटना की सूचना नजदीकी वन चैकी पर तैनात कर्मियों एवं परिजनों को दी। जब तक लोग मौके पर पहुंचे तब तक बाघ युवक दम तोड़ चुका था।

यह भी पढ़ें -   १३ जुलाई २०२५ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची वन विभाग (Forest department) ने 14 राउंड फायरिंग (round firing) कर बमुश्किल बाघ के कब्जे से युवक का शव क्षत-विक्षत हालत में बरामद किया। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत के साथ खासा आक्रोश व्याप्त है। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें -   सीओ सिटी ने बिगड़ती यातायात व्यवस्था को लेकर यूनियन के पदाधिकारियों के संग की चर्चा

Khatima: Tiger made the person who went to cut grass its morsel, people in panic

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440