जानिए भाजपा से निष्कासित होने पर भावुक होकर क्या बोले हरक सिंह रावत…

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून (एजेन्सी)। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के नामांकन प्रक्रिया ये पहले ही एक और राजनीतिक भूचाल देखने को आ रहा है। भाजपा द्वारा अपने मंत्री हरक सिंह रावत पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त तो किया है वहीं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी निलंबित कर दिया है।

उक्त कार्रवाई होने के बाद एएनआई से बातचीत के दौरान हरक सिंह रावत भावुक हो उठे और फूट-फूटकर रोने लगे। इस दौरान हरक ने कहा कि जिस दिन मैं मुह खोल दूंगा उस दिन देश की राजनीति में एक बड़ा विस्फोट हो जाएगा। रावत ने कहा कि मुझे खुद नहीं मालूम बीजेपी के नेता जो देश चला रहे है मनगढ़ंत सोशल मीडिया की बातें सुनकर इतना बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि विनाश काले विपरीत बुद्धि, क्योंकि बड़े- बड़े नेता ऐसे फैसले लेते है जो विनाश के पहले गलत होते है।

यह भी पढ़ें -   मुख्यमंत्री धामी का बड़ा एक्शन! टिहरी-उत्तरकाशी में बाहरी व्यक्ति को काम देने पर तलब रिपोर्ट — स्थानीयों को मिलेगा पहला हक

हरक सिंह रावत ने भाजपा पर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि अब भाजपा को हराने के लिए काम करूंगा। उनका कहना है कि वे कांग्रेस में शामिल होंगे या जनता के लिए काम करेंगे। फिलहाल सूत्र बता रहे हैं कि आज हरक सिंह रावत दिल्ली में कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। आपकों बता दें कि हरक छह साल पहले मार्च 2016 में आठ अन्य कांग्रेस विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे। इधर सूचना कि हरक सिंह रावत दिल्ली में ही डेरा डाले हुए हैं और वह एक अन्य बीजेपी विधायक भी उनके साथ है।

यह भी पढ़ें -   असरदार टिप्स जो आपकी त्वचा को इस व्यस्त समय में भी हेल्दी, ग्लोइंग और सुरक्षित बनाए रखेंगे

सूत्रों के मुताबिक, इसके लिए कांग्रेस आलाकमान की भी हरी झंडी मिल चुकी है। प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता और कांग्रेस कैंपेन कमेटी के चेयरमैन हरीश रावत पहले ही हरक सिंह रावत को पार्टी में दोबारा शामिल करने पर सहमति दे चुके हैं।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440