हल्द्वानी बवाल की मजिस्ट्रेट जांच को लेकर कुमाऊं आयुक्त ने इन 6 अधिकारियों को भेजे नोटिस, देना होगा एक सप्ताह के भीतर जवाब

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में हुए बवाल की मजिस्ट्रेट जांच शुरू हो गई है। इस संबंध की जांच के लिए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जिलाधिकारी, एसएसपी समेत छह अफसरों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जवाब मांगा है। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत का कहना है कि उक्त पूरे मामले की निष्पक्ष जांच शुरू कर दी है, जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

यह भी पढ़ें -   भारी बारिश के चलते यहां एक मकान ढहा, मलबे में दबी महिला

बता दें कि आठ फरवरी को बनभूलपुरा के मलिक का बगीचा में अवैध धार्मिक स्थल ढ़हाने के दौरान दंगा भड़क उठा था। दंगाईयों ने पुलिस के साथ ही नगर निगम और मीडिया कर्मियों पर पथराव किया और हमले बोले। इतना ही नहीं पुलिस थाने के साथ ही सरकारी और निजी वाहनों को आग के हवाले किया गया। स्थिति नियंत्रित करने के लिए प्रशासन को शहर में कर्फ्यू लगाना पड़ा। घटना के बाद मुख्य सचिव राधा रतूड़ी पूरे मामले की मजिस्ट्रेटी जांच कुमाऊं कमिश्नर को सौंपी थी। इसी जांच के संबंध में कुमाऊं आयुक्त ने अधिकारियों को नोटिस जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें -   श्राद्ध पक्ष 2024: श्राद्ध के दौरान सबसे पहले अग्नि को क्यों दिया जाता भोजन? कब से शुरु है पितृपक्ष

कुमाऊं आयुक्त रावत ने कहा है कि पूरे मामले में डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त, ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता,राजस्व विभाग और बनभूलपुरा थानाध्यक्ष को अगले सप्ताह में अलग-अलग समय देते हुए पक्ष और साक्ष्य देने को कहा गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440