समाचार सच, हल्द्वानी। योग के प्रचार-प्रसार और युवाओं को इस प्राचीन परंपरा से जोड़ने के उद्देश्य से हल्द्वानी में अंतर शक्ति योग स्टूडियो प्रथम कुमाऊं कप योगासन प्रतियोगिता 2025 का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह ओपन योगासन प्रतियोगिता 2 और 3 अगस्त को कांता बैंक्वेट हॉल एंड लॉन, आईटीआई धान मिल रोड, रामपुर रोड, हल्द्वानी में प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। उक्त जानकारी स्टूडियो के डायरेक्टर एवं योग प्रशिक्षक सूरज सिंह रौतेला ने यहां पत्रकारों को दी।
उन्होंने पत्रकारों को बताया कि इस आयोजन में उत्तराखंड सहित देशभर से 750 से अधिक योग खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन अंतर शक्ति योग स्टूडियो, हल्द्वानी द्वारा किया जा रहा है, जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के योग खिलाड़ी, प्रशिक्षक और विशेषज्ञ भी शिरकत करेंगे।
रौतेला ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को 15,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक प्रतिभागी को मेडल और प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह आयोजन उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत और योग परंपरा को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ राज्य के युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने का माध्यम बनेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440