कुमाऊं को बड़ी सौगातः लालकुआं से प्रयागराज के लिए पहली ट्रेन रवाना, कैंची धाम-पूर्णागिरि जाने वालों को मिलेगा लाभ!

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। कुमाऊं मंडल के लिए एक और बड़ी सौगात सामने आई है। लालकुआं रेलवे स्टेशन (Lalkuan Railway Station) से प्रयागराज (Prayagraj) के लिए सीधी रेल सेवा की शुरुआत हो गई है। नैनीताल-ऊधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने शुक्रवार, 20 जून को ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह विशेष ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी।

प्रयागराज स्पेशल हर गुरुवार रात 11.30 बजे प्रयागराज जंक्शन से रवाना होगी और शुक्रवार दोपहर 12.45 बजे लालकुआं पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन शुक्रवार दोपहर 2.30 बजे लालकुआं से चलकर शनिवार सुबह 4रू30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें -   विज्डम पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में बाल दिवस की धूम, बच्चों की धमाकेदार प्रस्तुतियों ने जीत लिया सभी का दिल

सांसद अजय भट्ट ने इसे कुमाऊं मंडल के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया और कहा कि इस सेवा से पर्यटक और धार्मिक यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। कैंची धाम, पूर्णागिरि, जागेश्वर और आदि कैलाश जैसे पवित्र स्थलों की यात्रा अब आसान होगी।

ट्रेन संचालन के पहले दिन 152 यात्रियों ने सफर किया। सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि जल्द ही लालकुआं से कामाख्या, कोलकाता और झांसी के लिए भी रेल सेवाएं शुरू होंगी।

यह भी पढ़ें -   खटीमा से घर लौट रहे दो दोस्तों की कार 400 मीटर खाई में गिरी, गंगोलीहाट में दर्दनाक हादसे में दोनों की मौत

प्रयागराज के लिए ट्रेन की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी हो गई है, जिससे हजारों लोगों को लाभ मिलेगा और क्षेत्र में रोजगार व पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यात्रियों ने भी इस पहल के लिए सांसद और सरकार को धन्यवाद दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440