नैनीताल जिले मेें लैब संचालक नहीं वसूल सकेंगे मनमाना पैसा, डेंगू जांच की दरें निर्धारित, यह होगी दरें…

खबर शेयर करें

एसटीएच व बेस अस्पताल में मलेरिया-डेंगू जांच को लैब खुलेंगी 24 घंटे

समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल जिले में लैब संचालक मनमाना पैसा नहीं वसूल सकेंगे। जिला प्रशासन ने डेंगू की संभावना को देखते हुए जिले में डेंगू जांच दरें निर्धारित कर दी गई हैं। इसके बाद अब मनमाना पैसा वसूलने वाले लैब संचालकों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। साथ ही एसटीएच व बेस अस्पताल में मलेरिया-डेंगू जांच को लैब 24 घंटे खुली रहेगी। डेंगू की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भागीरथी जोशी ने डेंगू जांच दर निर्धारित कर दी है। यह दरें निजी लैब संचालकों व आईएमए के प्रतिनिधियों से राय मशवरे के बाद तय की गई हैं। इसके बाद अब प्लेटलेट्स जांच दर 100 रूपये, सीबीसी जांच 200, डेंगू कार्ड टैस्ट जांच 700, डेंगू एलाइजा एनएस-1जांच 500, एलजीएम जांच 500 व एलजीजी जांच 500 रूपये में होगी। साथ ही यह भी तय किया गया है कि डेंगू जांच में निर्धारित से अधिक शुल्क वसूलने वाले लैब संचालकों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वर्षाकाल में डेंगू व मलेरिया की संभावना को देखते हुए बेस चिकित्सालय के लिए दो एलाईजा टेस्ट मशीन, एक प्लेट्लेट्स सप्रेटर व एसटीएच में दो एलाईजा मशीन व 6 फॉगिंग मशीनें खरीदी जा चुकी हैं। इन अस्पतालों में मलेरिया-डेंगू जांच के लिए लैब 24 घंटे खुली रहेंगी।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440