दालचीनी और अर्जुन की छाल का काढ़ा पीने के क्या – क्या फायदे होते हैं आइए जानते हैं

खबर शेयर करें

Let us know what are the benefits of drinking a decoction of cinnamon and Arjun bark.

समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। दालचीनी और अर्जुन की छाल का सेवन सेहत को काफी फायदा पहुंचाता है। लेकिन अगर आप दालचीनी और अर्जुन की छाल के काढ़े का सेवन करते हैं, तो यह सेहत को दो गुना लाभ पहुंचाते हैं। जी हां क्योंकि दालचीनी और अर्जुन की छाल औषधीय गुणों से भरपूर होता है। दालचीनी और अर्जुन की छाल के काढ़े का सेवन करने से स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं से छुटकारा मिलता है। क्योंकि दालचीनी में कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, पोटेशियम और विटामिन ए जैसे तत्व पाए जाते हैं, तो वहीं, अर्जुन की छाल में एंटी बैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट, एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबियल गुण मौजूद होता है। जो स्वास्थ्य को काफी लाभ पहुंचाते हैं। तो आइए जानते हैं दालचीनी और अर्जुन की छाल का काढ़ा पीने के क्या-क्या फायदे होते हैं।

दालचीनी और अर्जुन की छाल का काढ़ा पीने के फायदे-

यह भी पढ़ें -   कट्टे में मिला मासूम का शव! हल्द्वानी के गौलापार में 10 साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या, इलाके में दहशत का माहौल

कोलेस्ट्रॉल होता है कंट्रोल
शरीर में बढ़ते कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए दालचीनी और अर्जुन की छाल के काढ़े का सेवन काफी फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि इस काढ़े का सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होता है और हृदय रोगों का जोखिम भी कम होता है।

डायबिटीज में फायदेमंद
डायबिटीज के मरीजों के लिए दालचीनी और अर्जुन की छाल के काढ़े का सेवन काफी फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि अगर डायबिटीज के मरीज इस काढ़े का सेवन करते हैं, तो इससे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल होता है।

कैंसर का खतरा होता है कम
कैंसर जैसी घातक बीमारी के खतरे को कम करने के लिए दालचीनी और अर्जुन की छाल के काढ़े का सेवन लाभकारी साबित होता है। क्योंकि इस काढ़े में मौजूद एंटीकैंसर गुण कैंसर के सेल्स को बढ़ने से रोकने में मदद करते हैं।

इम्यूनिटी होती है बूस्ट
दालचीनी और अर्जुन की छाल के काढ़े का सेवन करने से इम्यूनिटी मजबूत होती है, क्योंकि इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल तत्व आपके शरीर को वायरस और बैक्टीरिया से सुरक्षित रखने में मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें -   नहीं बजेगी नैनीताल जिले में 6 अगस्त को स्कूल की घंटी! भारी बारिश के अलर्ट

सर्दी-जुकाम में फायदेमंद
सर्दी-जुकाम की शिकायत होने पर दालचीनी और अर्जुन की छाल के काढ़े का सेवन लाभकारी साबित होता है। क्योंकि इसमें मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी बैक्टीरियल गुण सर्दी-जुकाम को दूर करने में मदद करते हैं।

मोटापा होता है कंट्रोल
मोटापा को कंट्रोल करने के लिए दालचीनी और अर्जुन की छाल के काढ़े का सेवन करना फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि इसका सेवन करने से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और मोटापा कंट्रोल होता है।

पाचन क्रिया होती है दुरुस्
अगर आप अर्जुन की छाल और दालचीनी के काढ़े का सेवन करते हैं, तो इससे आपका मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है। जिससे आपकी पाचन क्रिया दुरुस्त होती है। साथ ही पाचन संबंधी समस्या भी दूर होती है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440