समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। हमारे शरीर में सबसे ज्यादा सक्रिय हमारे हाथ और पैर होते हैं। जहां कॉर्न्स और कॉलस होना भी आम है। कॉर्न की समस्या के सकते स्किन में परत मोटी होने लगती है। ये ज्यादातर हथेली और पैरों के निचले हिस्से में अंगुलियों के आस-पास होते हैं। हालांकि ये बिलकुल भी खतरनाक नहीं होते, लेकिन इसका दर्द आपकी परेशानी को बढ़ा सकता है। कॉर्न्स और कॉलस से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपचार सबसे बढ़िया है।
हल्दी
हल्दी तो हर किस के रसोई में मिल ही जाएगी। इससे आपको करना क्या होगा, ये जान लीजिये। एक चम्मच हल्दी पाउडर में आधा चम्मच शहद मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को कॉर्न्स के उपर लगा लें और सूखने दें। फिर इसे धो लें। दो से तीन दिनों में कॉर्न्स अपने आप खत्म हो जाएगा।
ऑलिव आयल
कॉर्न्स वाली जगह पर आपको हर रोज कम से कम दो से तीन बार ऑलिव आयल लगाना होगा। इससे प्रभावित जगह ठीक होने लगेगी। इसका रिजल्ट भी आपको जल्दी देखने को मिलेगा।
सैलिसिलिक एसिड
गर्म पानी में सैलिसिलिक एसिड को मिलाकर कॉर्न्स वाले क्षेत्र को उसमें भिगो लें। जिससे कुछ समय बाद डेड स्किन खुद ब खुद निकलने लगेगी। आप स्टोन और झाबे की मदद भी ले सकते हैं। आप इसे हर रोज दो हफ्ते तक आजमाएं।
प्यूमाइस स्टोन
थोड़े से गर्म पानी में कुछ मिनट के लिए कॉर्न्स से प्रभावित जगह को भिगो दें। फिर पांच से सात मिनट के बाद प्यूमाइस स्टोन की मदद से धीरे धीरे रगड़ लें। आप ऐसा हर रोज कर सकते हैं। इसके परिणाम भी अच्छे देखने को मिलेंगे।
सेब का सिरका
एक बड़ी चम्मच में सेब का सिरका और उसमें दो बूंद टी ट्री आयल मिलाकर गर्म पानी में डाल लें। फिर रुई की मदद से कॉर्न्स पर लगाएं। और कम से कम पांच मिनट के लिए उसपर दबाव डालें। फिर सूखने दें। आप इसे रोज करेंगे तो दो से तीन दिन में आराम मिल जाएगा।
बेकिंग सोडा
कॉर्न्स और कॉलस से छुटकारा पाने के लिए आप एक चम्मच बेकिंग सोडा में एक चम्मच पानी, एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को कॉर्न्स पर लगाएं। अप इस प्रक्रिया को रोज रात के समय एक हफ्ते तक कीजिये। इससे संक्रमण आगे नहीं बढ़ेगा।
तारपीन ऑयल
कॉर्न वाली जगहों पर बर्फ के टुकड़े को कुछ समय तक मलिए। फिर साफ़ कपड़े में तारपीन आयल को भिगोकर कॉर्न्स के चारों तरफ लपेट दीजिये। इससे कॉर्न्स अपने आप सूख जाएगा। आप इसे दिन में कई बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन घरेलू उपचार को अपनाते समय इस बात का ख्याल रखें कि ज्यादा गर्म चीजों से बचाव करें। इससे कॉर्न्स झुलस सकता है और पैरों की खूबसूरती भी बिगड़ सकती है। आप किसी अच्छे पोडियाट्रिस्ट से परामर्श ले सकते हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440