मंगलपड़ाव चौकी पुलिस ने की मानवता की मिशाल पेश, विक्षिप्त को नहला धुलाकर पहनाये वस्त्र

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी (सुशील शर्मा)। उत्तराखण्ड राज्य पुलिस अपने स्लोगन के अनुसार कार्य करती भी नजर आ रही है। ज्ञात हो कि राज्य की पुलिस की उक्त पंक्तिया ‘मित्रता सेवा और सुरक्षा’ धरातल पर उतरती दिख रही हैं। जनपद नैनीताल में दूरदराज क्षेत्रों से आने वाले पर्यटकों को उनके मुकाम तक पहुंचाना हो या फिर किसी की सेवा व सुरक्षा करनी हो, वह पीछे नहीं हट रही है। ऐसा ही एक वाक्या महानगर हल्द्वानी में नजर आया जिसमें मंगल पड़ाव चौकी पुलिस ने विक्षिप्त की मदद कर मानवता की मिशाल पेश की है। पुलिस ने विक्षिप्त को नहलाया-धुलवाया और वस्त्र पहनाये। पुलिस के इस प्रयासों की प्रशंसा हो रही है।

यह भी पढ़ें -   मोती बाजार में हैंडीक्राफ्ट्स एम्पोरियम में भीषण आग, लाखों का सामान खाक

शांति व्यवस्था डयूटी के दौरान मंगल पड़ाव चौकी इंचार्ज कश्मीर सिंह ने नैनीताल रोड पर मिनी स्टेडियम के पास लावारिश व्यक्ति विक्षिप्त अवस्था में सड़क के किनारे पड़ा हुआ मिला। चौकी प्रभारी ने इस व्यक्ति की हालात को देखकर मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुये व्यक्ति को नहला धुलाकर, वस्त्र पहनाये। इसके बाद विक्षिप्त व्यक्ति को सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में ले जाकर स्वास्थ्य परीक्षण के साथ कोरोना की जांच भी करवायी। व्यक्ति के जीवन को सफल बनाने के लिये उसके भोजन एवं निवास का भी उचित प्रबन्ध किया गया। मित्र पुलिस के इस मानवीय चेहरे ने उत्तराखण्ड पुलिस के ’मित्रता, सेवा और सुरक्षा’ की पंक्ति को साकार किया है। इस कार्य की स्थानीय जनता द्वारा भी सराहना की जा रही है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440