समाचार सच, हल्द्वानी। राजपुरा स्थित एबीसी कैंपस (श्वान पशु बधियाकरण केंद्र) का बुधवार को मेयर जोगेंद्र रौतेला का उद्घाटन किया। इस बीच नगर निगम के वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मनोज कांडपाल ने बताया कि आचार संहिता की वजह से कैंपस का उद्घाटन नहीं हो पाया था हालांकि केंद्र में बधियाकरण जनवरी माह से ही प्रारंभ कर दिया गया था। डॉ.कांडपाल ने बताया कि केंद्र में अब तक 1350 का बधियाकरण किया जा चुका है। एक दिन में 25 से 40 जानवर बधियाकरण के लिए केंद्र में लाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र में पालतू कुत्तों का भी बधियाकरण किया जा रहा है। इस मौके पर नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, पार्षद धीरेंद्र रावत, राजेंद्र जीना, राजेंद्र अग्रवाल समेत तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440