महानायक अमिताभ बच्चन को मिला दादा साहेब फाल्के पुरस्कार

खबर शेयर करें

समाचार सच, नई दिल्ली (एजेंसी)। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को रविवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें यह पुरस्कार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया। इस पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद उन्होंने देश की जनता और समारोह में मौजूद लोगों को धन्यवाद दिया।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से दादा साहेब फाल्के पुरस्कार लेने के बाद अमिताभ बच्चन ने मजाकिया अंदाज भी दिखाया। उन्होंने धन्यवाद संबोधन के दौरान कहा मैं भारत सरकार, सूचना प्रसारण मंत्रालय और ज्यूरी के सदस्यों का आभार प्रकट करना चाहता हूं कि आपने मुझे दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के योग्य समझा। यह पुरस्कार देने की शुरुआत करीब 50 साल पहले हुई। मुझे बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करते हुए भी करीब 50 साल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें -   १५ सितम्बर २०२४ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

उन्होंने आगे कहा, जब इस पुरस्कार की घोषणा हुई तो मेरे मन में एक संदेह उठा कि क्या यह संकेत है मेरे लिए कि भाई साहब बहुत काम कर लिया आपने अब घर बैठिए। लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि अभी भी थोड़ा बहुत काम बाकी है, जिसे मुझे पूरा करना है आगे भी काम का अवसर मिलेगा।

बता दें कि पहले अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार 23 दिसंबर को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में दिया जाना था। लेकिन उस समय उन्हें बुखार होने के कारण वह इसमें शामिल नहीं हो पाए थे। इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी थी। बच्चन ने ट्वीट किया था, ‘‘बुखार है…! यात्रा की इजाजत नहीं है…दिल्ली में कल राष्ट्रीय पुरस्कार में शामिल नहीं हो पाउंगा…बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है…मुझे अफसोस है…।’’

यह भी पढ़ें -   लद्दाख में आयोजित 122 किमी की रेस मे दौड़े हल्द्वानी के 63 वर्षीय शिवेंद्र बिष्ट, जीता ब्रोंज मेडल

इस पुरस्कार का नाम धुंडीराज गोविंद फाल्के के नाम पर रखा गया है जिन्हें भारतीय सिनेमा का जनक कहा जाता है। यह पुरस्कार 1969 में शुरू हुआ था। इस पुरस्कार के तहत एक स्वर्ण कमल, एक शॉल और 10,00000 रुपये नकद प्रदान किए जाते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440