उत्तराखण्ड में मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, इन जिलों में तेज बरसात के आसार

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में शुक्रवार के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं।

पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते भूस्खलन होने की संभावना है, अन्य जिलों में भी गर्जन और बिजली चमकने के साथ कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं। भारी बारिश के मद्देनजर भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

भारी बारिश के चलते लोगों की मुश्किल है बढ़ गई है। उधर केदार घाटी में तबाही का मंजर बना हुआ है। भारी बारिश और बादल फटने से गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ने से पैदल मार्ग पर रामबाड़ा में भीम बाली में 25 मीटर का रास्ता बह गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440