भराड़ीसैंण में शुरू होगा आज से विधानसभा का मानसून सत्र, सभी तैयारियां पूर्ण, धामी सरकार करेगी अनुपूरक बजट पेश

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में विधानसभा के मानसून सत्र आज से शुरू होगा। इसको लेकर सभी तैयारियां पूर्व में ही भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में पूरी हो चुकी हैं। बीते दिन से विधानसभा भराड़ीसैंण में वीआईपी मूवमेंट शुरू हो चुका है। गैरसैंण में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी और सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत विधायकों और मंत्रियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। monsoon session of assembly

सचिव विधानसभा हेम पंत ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भी विधानसभा में पहुंच गई है। शाम को 6 बजे से सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया किया। उसके ठीक बाद 6.30 बजे कार्यमंत्रणा की बैठक हुई। वहीं बीते दिन सीएम धामी गैरसैंण पहुंच चुके हैं। विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान धामी सरकार लगभग 5000 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेगी। विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार भराड़ीसैंण में आयोजित होने जा रहे विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर चमोली जिला प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।

यह भी पढ़ें -   पितृ पक्ष 2024: इन रूपों में घर आते हैं पितृ, भूल से भी न करें अपमान, नहीं तो होगा भारी नुकसान

आपको बता दें कि भराड़ीसैंण में विधानसभा सत्र आयोजित किए जाने को लेकर 1000 से ज्यादा वर्कफोर्स काम कर रहा है। इसमें 500 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। वहीं अन्य विभागों के भी सभी कर्मचारियों को मिलाकर 1000 से ज्यादा लोग विधानसभा सत्र को सुचारू ढंग से आयोजित किए जाने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440