अवैध अतिक्रमण पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, हल्द्वानी तहसील की जमीन से हटाई अवैध दुकान

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। बुधवार देर शाम नगर निगम प्रशासन ने हल्द्वानी में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए तहसील की सरकारी जमीन पर वर्षों से चल रही एक अवैध दुकान को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई में जेसीबी की मदद ली गई। दुकान में अवैध बिजली कनेक्शन भी पाया गया, जिसे तुरंत काट दिया गया। नगर निगम का यह कदम हल्द्वानी को स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उप नगर आयुक्त तुषार सैनी, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट और नगर निगम की टीम ने रोडवेज बस स्टेशन से वर्कशॉप लाइन तक सफाई और अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। वर्कशॉप लाइन के पास गुप्ता भटूरे के अवैध अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई की गई। नगर आयुक्त ने गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों को फटकार लगाई और मौके पर सफाई करवाई। नियमों का उल्लंघन करने पर कई दुकानों के चालान भी काटे गए।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू, 20 फरवरी को पेश होगा आम बजट

नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि हल्द्वानी को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम लगातार प्रयासरत है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि नेशनल गेम्स से पहले हल्द्वानी को आदर्श शहर बनाने के अभियान में सहयोग करें।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की रहस्यमय तरीके से लापता, परिजनों ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

नगर निगम की इस सख्त कार्रवाई से स्थानीय लोगों को स्वच्छता और नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया है। यह अभियान हल्द्वानी को एक आदर्श और स्वच्छ शहर के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440