समाचार सच, लालकुआं (रिम्पी बिष्ट)। जिलाधिकारी तथा उपजिलाधिकारी के निर्देश पर यहां लालकुआं नगर पंचायत ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु नाटक के माध्यम से लोगों जागरूक किया गया। इस दौरान रेलवे स्टेशन, मेन चौराहा, हाथी खाना, गोला रोड, सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल गेट आदि जगहों पर मास्क वितरण अभियान भी चलाया। साथ ही मास्क ना पहनने वालों का नगर चालान भी काटा गया।
नगर पंचायत लालकुआं अधिशासी अधिकारी राजू नबियाल ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी ना फैले, इसके लिये लोगों को हर समय मास्क लगाकर बाजार में प्रवेश करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने नगर पंचायत के लोगों से मास्क पहनने व शासन प्रशासन की गाइडलाइनों का पालन करने की अपील की। इस दौरान नगर पंचायत अधिकारी व कर्मचारीगण एवं पुलिस प्रशासन मौजूद था।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440