समाचार सच, नैनीताल। उत्तराखंड के बेतालघाट में पंचायत चुनाव के दौरान हुई गोलीबारी की घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है और दो वाहनों को सीज किया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
14 अगस्त 2025 को बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर अचानक हिंसा भड़क उठी। एक प्रत्याशी के समर्थकों ने विरोधी पक्ष पर पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे मतदान केंद्र पर भय और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस गोलीबारी में महेंद्र सिंह बिष्ट उर्फ गोधन सिंह, निवासी छड़ा खैरना, गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत खैरना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर करना पड़ा।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई की। वादी की तहरीर के आधार पर थाना बेतालघाट में सशस्त्र विद्रोह, हत्या के प्रयास और जान से मारने की धमकी जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने छह नामजद आरोपियों-दीपक सिंह रावत उर्फ लटवाल (28), यश भटनागर उर्फ यशु (19), वीरेंद्र आर्य उर्फ विक्की (39), रविंद्र कुमार उर्फ रवि (28), प्रकाश भट्ट (28), और पंकज पपोला (29) को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, घटना में प्रयुक्त दो वाहनों को भी सीज किया गया है।
यह घटना कोई साधारण झड़प नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हमला प्रतीत होता है। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर हथियारबंद लोग मतदान केंद्र तक कैसे पहुंचे? इस हिंसा के पीछे कौन लोग और क्या मंशा थी? क्या यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित करने की साजिश थी? पुलिस की जांच से इन सवालों के जवाब जल्द सामने आने की उम्मीद है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440