समाचार सच, हल्द्वानी/नैनीताल। जिले में पंचायत चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ चुका है। शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक हलचल और तेज हो गई जब दो अनुभवी और चर्चित चेहरों ने अपने-अपने वार्ड से नामांकन दाखिल कर दिया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने रामाणी आनसिंह पनियाली सीट से, जबकि वर्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरम्वाल की पत्नी दीपा दरम्वाल ने देवलचौड़ बंदोबस्ती सीट से ताल ठोकी है।


बेला तोलिया, जो अपने सशक्त नेतृत्व और कार्यक्षमता के लिए पहले से ही जानी जाती हैं, एक बार फिर मैदान में हैं और उनके समर्थन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उमड़े। वहीं दूसरी ओर, दीपा दरम्वाल को भी अपने पति की राजनीतिक विरासत और जनसंपर्क का पूरा लाभ मिल रहा है। दोनों ही नामांकन स्थलों पर समर्थकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। भारी जनसमूह और नारों की गूंज ने माहौल को पूरी तरह चुनावी रंग में रंग दिया।
नामांकन के दौरान नैनीताल विधायक सरिता आर्य, लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद तोलिया और पूर्व उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरम्वाल की मौजूदगी ने साफ कर दिया कि इन दोनों प्रत्याशियों को पार्टी का खुला समर्थन प्राप्त है। इन वरिष्ठ नेताओं ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए दोनों उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगा और उनके पिछले कार्यों की सराहना की।
नामांकन के बाद बेला तोलिया और दीपा दरम्वाल ने अपने-अपने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान तेज करने का ऐलान किया। दोनों ने कहा कि वे विकास को प्राथमिकता देंगी और जनता की समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए काम करेंगी।
अब जिले की जनता की निगाहें इन दोनों प्रमुख चेहरों पर टिकी हैं। भाजपा समर्थित इन उम्मीदवारों की सियासी पकड़ कितनी मजबूत है, इसका फैसला जनता के वोट से होगा। लेकिन इतना तय है कि इस बार पंचायत चुनाव पूरी तरह से प्रतिष्ठा की जंग बन चुका है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440