समाचार सच, नैनीताल। जिला प्रशासन ने कांग्रेस जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी पुष्पा नेगी के पति लाखन नेगी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। उन पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर होटल और स्कूल बनवाने का आरोप है। प्रशासन ने नैनीताल हाइवे पर स्थित उनके होटल ग्रीन वैली और रामगढ़ सिमायल में निर्माणाधीन प्राइवेट स्कूल की बिल्डिंग को सील कर दिया है।
जांच में खुलासा हुआ कि होटल के निर्माण के लिए सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया था, जबकि स्कूल के लिए एक नाली सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया गया। जिला प्रशासन ने लाखन नेगी को 15 दिनों के भीतर अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया है। अनुपालन न होने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। यह कार्रवाई क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440