समाचार सच, नैनीताल। यहां जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के दौरान सुबह से तनाव और विवाद का माहौल है। पहले कांग्रेस द्वारा बीजेपी पर लगाए गए अपहरण के आरोपों के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने भी पलटवार करते हुए कांग्रेस नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी की जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी दीपा दर्मवाल ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर मारपीट और चार जिला पंचायत सदस्यों को गायब करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है।
दीपा दर्मवाल ने अपनी तहरीर में दावा किया है कि कांग्रेस नेताओं, जिनमें विधायक यशपाल आर्य, विधायक सुमित हृदयेश, विधायक भवन कापड़ी और पूर्व विधायक संजीव आर्य शामिल हैं, ने उनके साथ मारपीट की और उनके समर्थक चार जिला पंचायत सदस्यों को जबरन गायब करने की कोशिश की। इस घटना ने जिला पंचायत चुनाव की प्रक्रिया को और जटिल कर दिया है।
पुलिस ने दीपा दर्मवाल की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी या आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है, लेकिन संवेदनशील स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात किया है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



