नैनीताल जिला पंचायत चुनावः हाईकोर्ट की एसएसपी को कड़ी फटकार, कहा-आपका ट्रांसफर कर देना चाहिए…

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव से जुड़े प्रकरण में नैनीताल हाईकोर्ट ने एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा को कड़ी फटकार लगाई है। चीफ जस्टिस जी नरेंद्र ने सख्त लहजे में कहा कि नैनीताल केवल पर्यटकों का शहर नहीं, बल्कि हाईकोर्ट का भी गढ़ है। कोर्ट ने एसएसपी से तीखे सवाल किए कि चुनाव के दौरान पुलिस फोर्स कहां थी और शहर में हिस्ट्रीशीटर बेखौफ क्या कर रहे थे।

हाईकोर्ट की बेंच ने एसएसपी की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए यहां तक कह दिया कि उनका ट्रांसफर कर देना चाहिए। जवाब में एसएसपी मीणा ने कोर्ट को आश्वासन दिया कि वह 24 घंटे के भीतर सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लेंगे। हालांकि, वायरल वीडियो के मामले में एसएसपी ने बचाव की कोशिश की, जिसे कोर्ट ने गंभीरता से लिया।

यह भी पढ़ें -   अल्मोड़ा में खौफ का अंतः इंसानों पर झपटने वाला खूंखार तेंदुआ पिंजरे में कैद

गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने पहले ही जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को दोबारा कराने का आदेश दिया था। कोर्ट के इस सख्त रवैये और एसएसपी के वादे के बाद अब सभी की नजरें अगले 24 घंटों पर टिकी हैं। क्या एसएसपी अपने वादे को पूरा कर पाएंगे, यह इस मामले की दिशा तय करेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440