समाचार सच, नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के परिणाम को फिलहाल रोक दिया गया है। मतगणना देर रात तक चली, जिसके बाद निर्वाचन अधिकारियों ने प्रक्रिया पूरी कर अपनी रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी है। परिणाम को सील बंद लिफाफे में सुरक्षित रखा गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
वंदना सिंह के अनुसार, नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की जांच रिपोर्ट अभी तक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) द्वारा प्राप्त नहीं हुई है। हाईकोर्ट की सुनवाई के कारण मतदान प्रक्रिया को बीच में ही रोक दिया गया था। इसके अलावा, मतदान के लिए निर्धारित समय, जो शाम 5 बजे तक था, वह भी समाप्त हो चुका था। इस वजह से चुनाव आयोग को एक विस्तृत रिपोर्ट भेजी गई, ताकि आगे के निर्देश प्राप्त किए जा सकें। नियमावली में इस स्थिति के लिए कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं है।
चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) को नियमावली के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया है। नियमावली के तहत डीईओ को मतदान स्थगित या रद्द करने का अधिकार नहीं है, और मतदान के तुरंत बाद मतगणना अनिवार्य है। इसीलिए डीईओ ने वीडियोग्राफी के साथ मतगणना पूरी की, लेकिन परिणाम घोषित नहीं किए गए।
जिलाधिकारी ने बताया कि 18 अगस्त को उत्तराखंड हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई होगी, जहां पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। हाईकोर्ट के आदेश के आधार पर ही परिणामों की घोषणा होगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440