नव युवक संघ ने नम आंखों से किया भगवान गणेश का विसर्जन, अगले बरस तू जल्दी आना के जयकारों से गूंजा वातावरण

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। रविवार को नवयुवक संघ द्वारा स्थापित विघ्नहर्ता भगवान गणेश को ‘गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आना के जयकारों के साथ अमृतपुर में विसर्जन किया गया। तत्पश्चात् भण्डारे का आयोजन किया गया जहां हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश का प्रसाद ग्रहण किया।

बरेली रोड स्थित हिमालय फार्म में नवयुवक संघ द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव का समापन आज रविवार को छठे दिन किया गया जिसमें समिति के सदस्य व श्रद्धालुओं ने हवन-यज्ञ आदि कर भगवान गणपति की प्रतिमा को भव्य वाहन में सजाकर उसमें विराजमान कर भगवान गणेश की मूर्ति के आगे ढोल नगाड़ो में नाचते गाते हुए गन्तव्य स्थान के लिए प्रस्थान किया। शोभायात्रा रानीबाग अमृतपुर पहुंची। इसके बाद नम आंखों से भगवान गजानन को उनके अपने धाम में जाने के लिये विदाई दी। वहीं स्थित गंगा नदी में प्रतिमा को अगले बरस तू जल्दी आना के उद्घोष संग विघ्नहर्ता का विसर्जन किया गया। इस मौके पर पर अमृतपुर विसर्जन स्थल पर भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ ही संघ द्वारा आयोजित छः दिवसीय श्री गणेश उत्सव भी सम्पन्न हो गया।

यह भी पढ़ें -   ३ दिसम्बर २०२३ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका …

वहीं बीते शनिवार देर सायं करनाल से पहुंचे टी-सीरीज कलाकार साहिल डोगरा एण्ड गु्रप द्वारा भगवान गणेश के भजनों के माध्यम से संगीत संध्या को भक्तिमय बना दिया। साहिल ने मोहे नचना गणपति के द्वार आज मुझे नच लेन दे… सहित आदि भजनों के माध्यम से नवयुवक संघ की टीम के साथ-साथ आए अतिथियों को भी भगवान गणेश जी के आगे नचाकर भक्ति के सरोबोर में डुबो दिया। उनके ग्रुप के कलाकारों ने अपने वाद्य यंत्रों से भक्ति संध्या में डमरू, आरती, भगवान गणेश के वाहन मूषक की आवाजें निकालकर श्रद्धालुओं के मन में जोश भर दिया।

यह भी पढ़ें -   क्या पीरियड्स में कॉफी पीना ठीक है आइए जानते हैं इसके फायदे और क्या है नुकसान

इस अवसर पर विधायक सुमित हृदयेश, मुकेश पाल, हरीश सोनूपुरी, रामनिवास गुप्ता, विनोद आनंद, अमरजीत सिंह सेठी, गोल्डी बिंद्रा, ऋषभ, सोनू शर्मा, तारा ठाकुर, गगन सेठी, हर्षित सिंह, किशोर, सनी शेट्टी, विवेक भसीन, भोला भसीन, त्रिलोक बनौली, अजय शर्मा टिप्सी आदि भक्त श्रद्धालुजन मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440