नवरात्रि 2023: क्या आप जानते हैं मां के इस औषधि रूप के बारे में, हर तरह के विष का करती हैं नाश सभी रोगों की नाशक है मां कालरात्रि

खबर शेयर करें

Navratri 2023: Do you know about this medicinal form of Maa, it destroys all kinds of poison, Maa Kalratri is the destroyer of all diseases

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। नवदुर्गा के नौ रूप औषधियों के रूप में भी कार्य करते हैं। नवरात्रि इसीलिए सेहत नवरात्रि के रूप में भी जानी जाती है। आइए जानते हैं नौ दुर्गा की सातवीं देवी कालरात्रि के औषधीय स्वरूप के बारे में।

यह भी पढ़ें -   चमोली में बड़ा हादसा टलाः खाई में गिरने से बची सेना की बस, पलटी तो भी सभी जवान सुरक्षित

सप्तम कालरात्रि (नागदौन) – दुर्गा का सप्तम रूप कालरात्रि है। जिसे महायोगिनी, महायोगीश्वरी कहा गया है। यह नागदौन औषधि के रूप में जानी जाती है। सभी प्रकार के रोगों की नाशक, सर्वत्र विजय दिलाने वाली, मन एवं मस्तिष्क के समस्त विकारों को दूर करने वाली औषधि है। इस कालरात्रि की आराधना प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति को करना चाहिए।

नागदौन का पौधा ग्वारपाठे के समान होता हैं। ग्वारपाठे के पत्ते दिखने में चिकने, मोटे व दोनों धारों में कांटेयुक्त होता है, तो नागदौन के पत्ते आकार में पतले, सूखे और तलवार के जैसे दोनों ओर से धार वाले होने के साथ-साथ बीच में से मुड़े हुए होते हैं।

यह भी पढ़ें -   काठगोदाम में अवैध निर्माण पर चला बुलडोज़रः निगम की दुकानों के ऊपर बनीं दोमंजिला इमारतें ढहाईं, विरोध के बीच प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

इस पौधे को व्यक्ति अपने घर में लगा लें, तो घर के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। यह सुख देने वाली एवं सभी प्रकार के विष की नाशक औषधि है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440