एमबीपीजी के एनसीसी छात्र-छात्राओं ने ली यातायात नियमों के संबंध में जानकारी, निकाली जागरूकता रैली

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। एमबीपीजी के एनसीसी छात्र-छात्राओं ने यातायात नियमों के संबंध में जानकारी ली। साथ ही नैनीताल सीओ ट्रैफिक विभा दीक्षित के साथ जागरूकता रैली निकाली।

एसपी क्राइम व ट्रैफिक डॉ जगदीश चन्द्र के निर्देश पर सीओ ट्रैफिक विभा दीक्षित ने कोतवाली परिसर में एमबीपीजी कॉलेज के एनसीसी छात्र-छात्राओं को यातायात सुरक्षा नियमों के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने कैडेटों को उत्तराखंड पुलिस द्वारा जारी किए ट्रैफिक आई ऐप में शिकायत पंजीकरण व चलानी कार्यप्रणाली के संबंध में भी बताया। उन्होंने बताया कि दुपहिया वाहन चलाते समय चालक व सवारी दोनों को सुरक्षा के दृष्टिगत हेलमेट को अनिवार्य रूप से पहनना चाहिए। साथ ही वाहन चलाते समयसीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाए। उन्होंने कैडेटों को इसकी उपयोगिता के बारे में भी बताया। इसके अलावा कैडेटों को हल्द्वानी क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल के कामकाज व इससे जुड़े नियमों के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इसके बाद कैडेट्स के साथ बाजार क्षेत्र में यातायात जागरूकता रैली निकाली गई।

यह भी पढ़ें -   वैशाख मास में स्नान-दान, जाप और तप करने से सुख-समृद्धि व आशीर्वाद प्राप्त होता है

इस दौरान लेफ्टीनेंट विनय कुमार जोशी, वरिष्ठ उप निरीक्षक रमेश बोरा, सीपीयू उपनिरीक्षक विक्रम सिंह, उपनिरीक्षक भवान सिंह नैनवाल, उपनिरीक्षक यातायात मोहन सिंह डोभाल समेत कई ट्रैफिक पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440