लक्सर हर्ष फायरिंग मामले में आया नया मोड़, दूल्हे और पिता पर 9 वर्षीय बच्चे की हत्या का आरोप, मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें

समाचार सच, लक्सर। हरिद्वार जिले के लक्सर थाना क्षेत्र में 9 वर्षीय बच्चे की मौत के मामले में चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। पहले इस घटना को हर्ष फायरिंग का मामला बताया जा रहा था, लेकिन मृतक के पिता वसीम ने दूल्हे और उसके पिता पर जानबूझकर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

ज्ञात हो कि 23 नवंबर की रात खानपुर थाना क्षेत्र के लालचंदवाला गांव में फिरोज नामक युवक की शादी थी। शादी समारोह में डीजे पर डांस के दौरान गोली लगने से 9 वर्षीय रिहान की मौत हो गई थी। शुरू में इस घटना को हर्ष फायरिंग से जोड़ा गया, लेकिन मृतक के पिता वसीम के आरोप ने इसे हत्या का मामला बना दिया।

यह भी पढ़ें -   मार्गशीर्ष पूर्णिमा 2024: इस दिन घर में लेकर आएं ये पौधा, धन की प्राप्ति होगी

वसीम ने अपनी तहरीर में बताया कि वह अपने बेटे रिहान के साथ शादी समारोह में शामिल हुए थे। समारोह के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर उनका दूल्हे फिरोज और उसके पिता आजाद से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने घर से तमंचा लाकर गोली चला दी। वसीम के मुताबिक, गोली उन्हें निशाना बनाकर चलाई गई थी, लेकिन वह रिहान को लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -   १४ दिसम्बर २०२४ शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

वसीम की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दूल्हे फिरोज, उसके पिता आजाद और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर लक्सर थाना प्रभारी ने बताया, मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। पुलिस ने कहा कि परिजनों को सुरक्षा का आश्वासन दिया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440