उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का नवम दीक्षांत समारोह संपन्न, 17088 छात्र-छात्राओं को डिग्री, 25 छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, (UTTARAKHAND OPEN UNIVERSITY) हल्द्वानी के नवम दीक्षांत समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने शिक्षार्थियों को सम्मानित किया। इस समारोह में 20 शिक्षार्थियों को विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, 2 शिक्षार्थियों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक, 3 शिक्षार्थियों को प्रायोजित स्वर्ण पदक तथा 13 छात्रों को पीएचडी उपाधि प्रदान की गई। जबकि वर्ष 2023-24 के शैक्षणिक सत्र में विश्वविद्यालय ने विभिन्न शाखाओं के 17,088 शिक्षार्थियों को स्नातक एवं स्नातकोत्तर की उपाधि प्रदान की। इन सभी उपाधियों का वितरण डीजी लॉकर के माध्यम से किया गया।

उड़ान पुस्तक का विमोचन और मानद उपाधि
राज्यपाल ने इस अवसर पर उड़ान पुस्तक का विमोचन किया और डॉ. हेमचंद्र को मानद उपाधि से सम्मानित किया।

राज्यपाल का संदेशः शिक्षा को समाज की शक्ति बनाएं
राज्यपाल ने कहा कि यह दीक्षांत समारोह केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि ज्ञान, परिश्रम और साधना का उत्सव है। उन्होंने छात्रों को तकनीकी शिक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, और ड्रोन टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में आगे बढ़ने और परिवर्तन की क्रांति लाने का आह्वान किया। उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के संदर्भ में कहा कि आज उपाधि प्राप्त करने वालों में छात्राओं की संख्या अधिक है, जो सामाजिक बदलाव और महिलाओं के सशक्तिकरण का प्रतीक है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः बिजली विभाग सख्त- 10 हजार से अधिक बकाया तो कटेगा कनेक्शन

मुक्त विश्वविद्यालय की सराहना
राज्यपाल ने विश्वविद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्था उन लोगों के लिए अवसर प्रदान कर रही है जो औपचारिक शिक्षा नहीं ले सके। विश्वविद्यालय ने दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों तक उच्च शिक्षा पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। राज्यपाल ने छात्रों से संकल्प और समर्पण के साथ कार्य करने का आह्वान करते हुए समाज के कमजोर वर्गों को मुख्यधारा में लाने की अपील की।

यह भी पढ़ें -   विज़्डम पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न, प्रतिभागियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

कौशल विकास और रोजगारपरक शिक्षा
कुलपति प्रो. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में 94 पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इसके अलावा, 5 गांवों को गोद लेकर शिक्षा और कंप्यूटर जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

शिक्षा नीति और तकनीकी विकास पर जोर
सचिव उच्च शिक्षा रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने नई शिक्षा नीति (एनईपी-2020) लागू की है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में 5जी इंटरनेट, ई-ग्रंथालय, और तकनीकी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करना प्रदेश का मुख्य लक्ष्य है।

समारोह में उपस्थित गणमान्य
इस अवसर पर जिलाधिकारी वंदना, प्रो. दुर्गेश पंत, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा, कुलसचिव खेमराज भट्ट समेत विश्वविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी और अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440