अब पंतनगर के बाद रुड़की में नर्स ने लगाया डॉक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुड़की। अभी पंतनगर विश्वविद्यालय की छात्रा से डॉक्टर द्वारा छेड़छाड़ का मामला शांत भी नहीं हुआ था। वहीं अब उत्तराखण्ड के रुड़की में एक निजी अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारी द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आ रहा है। इस मामले में अस्पताल की नर्स ने डॉक्टर और एक अन्य कर्मचारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा काटा है। जिससे अस्पताल के बाहर भारी भीड़ एकत्र हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस बमुश्किल मामला शांत करवाया। इधर पीड़ित नर्स की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

जानकारी के अनुसार यूपी मुजफ्फरनगर निवासी एक युवती करीब तीन माह पहले रुड़की के रामनगर क्षेत्र में स्थित एक निजी हॉस्पिटल में नर्स की नौकरी के लिए आई थी। सोमवार को नर्स ने निजी हॉस्पिटल के एक चिकित्सक और एक अन्य कर्मचारी पर छेड़छाड़ और आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। नर्स का आरोप है कि चिकित्सक आए दिन उसे परेशान करता है। युवती ने आरोप लगाया एक दिन कार में अस्पताल छोड़ने के बहाने से उसके साथ छेड़छाड़ की गई। इसके अलावा आए दिन उस पर आपत्तिजनक टिप्पणी की जाती है। इसके साथ ही पीड़ित नर्स ने अस्पताल के एक अन्य कर्मचारी पर छेड़छाड़ और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप लगाए हैं। इधर नर्स के हंगामे के बाद मौके पर भीड़ एकत्र होने पर अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। इधर सूचना पहुंची गंगनहर कोतवाली पुलिस टीम ने किसी तरह मामले को शांत करवाया। इस मामले में पीड़ित नर्स ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गयी।
इस मामले में गंगनहर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक धर्मेंद्र राठी का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। जांच में आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें -   ईश्वर तर्क से नहीं, सद्गुरु की कृपा से होता है प्राप्त : डॉ. सर्वेश्वर
Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440