अब हर किसी का सपना होगा साकार! हल्द्वानी, नैनीताल और भीमताल में किफायती आवास की नई पहल

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। आम आदमी को राहत देने और हर परिवार को छत के संकल्प को साकार करने की दिशा में ज़िला विकास प्राधिकरण ने एक बड़ा कदम उठाया है। हल्द्वानी, नैनीताल और भीमताल जैसे प्रमुख शहरों में अब जल्द ही सस्ते और किफायती आवासीय भवनों का निर्माण शुरू होगा। इस योजना को हरी झंडी ज़िला विकास प्राधिकरण की हालिया बैठक में मिली, जिसकी अध्यक्षता आयुक्त एवं प्राधिकरण अध्यक्ष दीपक रावत ने की।

बेलुवाखान में बनेगा सपना साकारः
पर्वतीय इलाकों में भवन निर्माण की चुनौतियों को देखते हुए बेलुवाखान क्षेत्र की सरकारी भूमि पर किफायती आवासों का निर्माण प्रस्तावित है। इससे खासकर होटल, दुकानों और व्यावसायिक संस्थानों में कार्यरत लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंडः आज फिर बदलेगा मौसम, पहाड़ों से मैदान तक बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, रहे सर्तक

भीमताल और हल्द्वानी में भी योजना तैयारः
भीमताल में सरकारी भूमि चिन्हित की जा रही है।
हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में भी ज़रूरतमंदों के लिए उपयुक्त भूमि चयनित की जा रही है, ताकि वहां कार्यरत आमजन के लिए आवास का इंतज़ाम हो सके।

निर्माण में अनियमितता पर सख्तीः
आयुक्त दीपक रावत ने निर्देश दिए कि स्वीकृत नक्शों के अनुसार ही निर्माण कार्य हो, और यदि कोई भी नियमों का उल्लंघन करता पाया जाए तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
भीमताल में एक ही नक्शे को चार अलग-अलग नामों से पास कराने जैसी अनियमितताओं पर अंकुश लगाने के लिए संबंधित नक्शों को रद्द कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें -   31 जनवरी 2026 शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

नए नक्शों को स्वीकृतिः
डीएसबी कैंपस और एटीआई के नक्शों को भी बैठक में मंजूरी दे दी गई है। साथ ही, आबादी वाले क्षेत्रों के लिए उपयोग योग्य भूमि के नक्शों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति दी गई।

बैठक मुख्य रूप से जिलाधिकारी वंदना, प्राधिकरण सचिव विजय नाथ शुक्ल और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440