


समाचार सच, हल्द्वानी। ड्यूटी पर कार्यरत सिपाही व होमगार्ड के जवान की सतर्कता, कर्मठता गुरूवार को देखने को मिली। जहां यातायात व्यवस्था में लगे जहां उनके द्वारा निभाई जा रही ड्यूटी के दौरान उन्हें सड़क के किनारे एक भूरे रंग का बैग मिला जिसके अंदर आधार कार्ड, लैपटॉप एचपी कंपनी, एप्पल आईपैड, एक डायरी तथा विजिट कार्ड्स रोड मौजूद थे दोनों ने अथक प्रयास कर उक्त बैग को बैग स्वामी के हवाले किया। बैग स्वामी द्वारा भूरि – भूरि प्रशंसा करते हुए पुलिस का आभार जताया।
ज्ञात हो कि कुसुमखेड़ा तिराहे पर यातायात व्यवस्था और शांति व्यवस्था हेतु तैनात कांस्टेबल आलोक कुमार, होमगार्ड कैलाश भंडारी तैनात थे जो यातायात को सुचारू रूप से चला रहे थे इसी दौरान उन्हें सड़क किनारे उन्हें एक भूरे रंग का बैग नजर आया जिसपर उन्होंने आसपास के लोगों से उक्त बैग के बारे में पूछताछ की लेकिन पता ना चलने पर उन्होंने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कर बैग के असली मालिक की पहचान की गई। तत्पश्चात बैग के अंदर रखे आधार कार्ड एवं विजिटिंग कार्ड के माध्यम से व्यक्ति का नाम पता एवं मोबाइल नंबर की जानकारी प्राप्त कर व्यक्ति से संपर्क किया गया तो बैग स्वामी गोविंद सिंह मेहरा पुत्र इंदर सिंह निवासी एकता विहार फेस-2 कुसुमखेरा हल्द्वानी के रूप में हुई। जिसे थाना मुखानी बुलाकर महत्वपूर्ण दस्तावेजो और इलेक्ट्रोनिक गैजेट रखे हुए उक्त बैग को उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह थाना मुखानी के समक्ष बैग के मालिक गोविंद सिंह मेहरा के सुपुर्द किया गया। अपना बैग सकुशल मिलने पर बैग के स्वामी और स्थानीय लोगों द्वारा नैनीताल पुलिस के जवानों द्वारा ईमानदारी, कर्मठता तथा अपने कार्य के प्रति सजग होने पर भूरी भूरी प्रशंसा एवं आभार प्रकट किया गया।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440