समाचार सच, उत्तरकाशी। जिले के मनेरी थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहाँ एक पति ने नशे की हालत में अपनी पत्नी की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस वारदात ने पूरे इलाके को हिला दिया है।
मनेरी क्षेत्र के बयाणा गांव निवासी 32 वर्षीय विष्णु चौहान ने अपनी 28 वर्षीय पत्नी वर्षा को धारदार हथियार और डंडों से मौत के घाट उतार दिया। शुक्रवार की जेठानी ने वर्षा को बाथरूम में अचेत देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। जब तक वर्षा को अस्पताल पहुँचाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस जांच में सामने आया कि वर्षा के सिर पर गंभीर चोटें थीं और गला घोंटने के भी निशान मिले। मायके पक्ष ने पति विष्णु पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता चत्तर सिंह ने कहा कि सोचा था कि बेटी की जिंदगी अब सुधर जाएगी, लेकिन डेढ़ महीने बाद ही उसकी लाश देखनी पड़ी।
सबसे दर्दनाक बात यह है कि वर्षा अपने पीछे 7 और 6 साल के दो मासूम बच्चों को छोड़ गई है, जिनकी जिंदगी अब सवालों के घेरे में है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



