एक शाम देश के नाम सिंगिंग कम्पटीशन की विनर बनी ऐशान्या व सोहानी, भावेश रहे दूसरे स्थान पर

खबर शेयर करें

समाचार सच, लालकुआं/हल्दूचौड़। पंखुड़ियां सांस्कृतिक, पर्यावरण एवं दिव्यांग कल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित एक शाम देश के नाम ऑनलाइन सिंगिंग कम्पटीशन की ऐशान्या पाठक तथा सोहानी दाश विनर रही। जबकि भावेश पांडे ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कम्पटीशन में उत्तराखंड के 3 दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह व रोमांच से प्रतिभाग किया।

कम्पटीशन के चले 3 राउंड के बाद ऐशान्या पाठक व सुहानी दाश ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि भावेश पांडे ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक वॉइस ऑफ इंडिया सिंगिंग कंपटीशन के विनर पवन तिवारी थे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में बहुत ही प्रतिभाशाली प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था, जिनका फाइनल चयन करना बहुत ही मुश्किल था, इसीलिए इस बार 2 लोगों को विजेता बनाया गया है।

यह भी पढ़ें -   14 मार्च 2025 शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष रिम्पी बिष्ट ने बताया कि संस्था समाज हित के साथ-साथ घर बैठे ऑनलाइन प्रतियोगिता निरंतर कराती आ रही है, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो व समाज की मुख्यधारा के लिए समाजहित हो सके।

यह भी पढ़ें -   14 मार्च 2025 शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

इस दौरान मार्गदर्शक आशीष दुमका, संस्था सचिव सुमित बिष्ट, नवनीत चौहान, पारस कांडपाल, राहुल बिष्ट, कौस्तुभ चंदोला, प्रियंका गोस्वामी, डॉली अग्रवाल, चंद्रा नेगी, गंगा राणा, सोनी मिश्रा मौजूद रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440