समाचार सच, हल्द्वानी। कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में जनता को संक्रमण से बचाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाए जा रहे हैं। संक्रमण के बीच अस्पतालों में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। ऐसे में निजी अस्पतालों के लिए ओपीडी रोस्टर लागू कर दिया गया है। ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
कोरोना संक्रमण के बीच जिलाधिकारी सविन बंसल ने हल्द्वानी में सीएमओ, सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ की आईआरटी टीम बनाई हुई है। इस टीम को भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नजर रखने के साथ ही संक्रमण से बचाव के लिए नीति निर्धारण का कार्य सौंपा गया है। इस क्रम में आईआरटी टीम ने निजी चिकित्सालयों में बढ़ती भीड़ को कम करने की दिशा में कदम उठाया है। इसके लिए निजी अस्पतालों की ओपीडी का रोस्टर तय कर दिया गया है। टीम ने निजी चिकित्सालयों के प्रबन्धकों एवं आईएमए के पदाधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए विचार-विर्मश किया। निर्णय लिया गया कि चिकित्सा संस्थानों में आकस्मिक सुविधाओं को छोड़कर संचालित विभिन्न विभागों की ओपीडी को रोस्टरवार दिन व समय तैयार कर अनुपालन कराया जाएगा। जिसके तहत अब निजी चिकित्सालयों में संचालित विभिन्न विभागों की ओपीडी का दिवस व समयवार रोस्टर तैयार कर उपलब्ध कराया गया है। इसके लिए आईआरटी ने परीक्षण भी किया है। निजी अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि वह रोस्टर का कड़ाई से पालन करें। साथ ही अस्पतालों में सामाजिक दूरी बनाने का भी विशेष ध्यान रखें। चिकित्सालयो का प्रतिदिन दो बार सेनिटाइजेशन एवं क्लीनिंग नियमित रूप से करायें। ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। नियमों का पालन न करने वाले अस्पतालों पर कार्यवाही का प्रावधान भी निर्धारित किया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440














