हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा! गैस सिलेंडर लदे पिकअप ने बाइक सवार 2 युवकों की ली जान

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र में बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है – गैस सिलेंडर लदे पिकअप ने बाइक सवार 2 युवकों की ज़िंदगी छीन ली। घटना काठगोदाम-रामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 108 पर कुंवरपुर बागजाला के पास घटी, जहां ओवरटेक दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पिकअप से टकरा गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक सड़क पर ही लहूलुहान गिर पड़े। पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुभान अंसारी (20) पुत्र रईस अहमद (निवासी बहेड़ी) और फिरोज (25) (निवासी गिरधरपुर, बहेड़ी, बरेली) के रूप में हुई है। दोनों ही हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में रहकर मजदूरी किया करते थे।

यह भी पढ़ें -   दिल्ली में धुंध और स्मॉग ने बढ़ाई परेशानी, हवा हुई जहरीली, कई इलाकों में एक्यूआई ‘गंभीर’ स्तर पर

बताया जा रहा है कि हादसा ओवरटेक की कोशिश दौरान हुआ, तभी बाइक अनियंत्रित होकर गैस सिलेंडर लदे पिकअप वाहन से टकरा गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को डॉ0 सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें -   कार्तिक माह की आंवला नवमी पर ऐसे करें पूजा, नोट कर लें विधि, उपाय, मंत्र, आरती से लेकर सब कुछ

काठगोदाम पुलिस ने पिकअप चालक और उसके सहायक को हिरासत में ले लिया है, जबकि परिजन भी हल्द्वानी पहुंच गए हैं। पुलिस ने शव परिजनको सौंप दिया है। फिलहाल हादसे का कारण ओवरस्पीड और लापरवाही बताया जा रहा है, साथ ही कोई तहरीर नहीं आई है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440