समाचार सच, हल्द्वानी। वैश्य महासभा हल्द्वानी के गणेश महोत्सव कार्यक्रम के छठे दिन की शुरुआत प्रातः 8 बजे विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना कर आरती से हुई। तत्पश्चात 12 बजे से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 250 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया और अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए अपने अन्दर की प्रतिभा को कागजों पर उतारा। बच्चों की लगनशीलता देख आयोजक मण्डल भी आश्चर्यचकित हो गया। सभी उज्जवल भविष्य की भगवान गणेश से कामना की।
इस अवसर पर सतीश अग्रवाल, रेनू शारदा, नीरज प्रभात गर्ग, संजय गोयल, नीतू अग्रवाल, एकता अग्रवाल, मीनू गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित थे। सायंकालीन कार्यक्रम की शुरुआत प्रवचनों से प्रारम्भ हुई इसके पश्चात क्षेत्र की विभिन्न संस्थाओं के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। आज के कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार अजय भट्ट, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, अनिल गोयल, सुशील अग्रवाल पप्पी, नीरज शारदा, सुभाष गुप्ता उपस्थित थे। महासभा के पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों को सम्मान पटिका पहनाकर स्वागत किया आज की सेवा में अग्रहरि समाज ने अग्रिम भूमिका निभाई। मंच संचालन दीपक अग्रवाल सुरेश केसरवानी और भुवनेश गुप्ता द्वारा किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष महामंत्री भवानी शंकर नीरज, कोषाध्यक्ष देवेंद्र केसरवानी, विनीत अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, उमेश गुप्ता, अतुल जायसवाल, रमेश केसरवानी, विपुल अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, कपिल अग्रहरि आदि सदस्य उपस्थित थे।
Painting competition held in Ganesh Mahotsav organized by Vaishya Mahasabha, 250 children participated
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440