प्रोटीन, फाइबर और हेल्दी फैट से भरपूर मूंगफली हर उम्र के लोगों के लिए फायदेमंद मानी जाती है

खबर शेयर करें

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। अक्सर लोग सेहतमंद रहने के लिए महंगे ड्राय फ्रूट्स और सप्लीमेंट्स की तलाश करते हैं, जबकि एक बेहद सस्ता और आसानी से मिलने वाला सुपरफूड हमारी थाली में मौजूद होता है मूंगफली। छोटे से दिखने वाले मूंगफली दाने पोषण का बड़ा खजाना हैं, जो शरीर को ताकत देने के साथ कई बीमारियों से भी बचाव करते हैं।

अगर आप रोज़ एक मुट्ठी मूंगफली दाने खाते हैं, तो इसका असर आपकी सेहत, त्वचा और एनर्जी लेवल पर साफ नजर आने लगता है। प्रोटीन, फाइबर और हेल्दी फैट से भरपूर मूंगफली हर उम्र के लोगों के लिए फायदेमंद मानी जाती है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड: जब जश्न में डूबी थी दुनिया... पहाड़ में बाघ ले गया एक माँ की ज़िंदगी

रोज़ मूंगफली खाने के बड़े फायदे
मसल्स और ताकत बढ़ाने में मददगार

मूंगफली में अच्छी मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है, जो मसल्स बनाने और शरीर की ताकत बढ़ाने में मदद करता है। खासतौर पर जो लोग शाकाहारी हैं, उनके लिए मूंगफली एक बेहतरीन प्रोटीन सोर्स है। रोज़ाना सेवन से कमजोरी और थकान कम होती है।

दिल को रखे सेहतमंद
मूंगफली में मौजूद मोनोअनसैचुरेटेड फैट और एंटीऑक्सीडेंट्स दिल की सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। यह खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने और अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में मदद करती है, जिससे हार्ट डिज़ीज़ का खतरा कम होता है।

वजन कंट्रोल करने में सहायक
हालांकि मूंगफली में कैलोरी होती है, लेकिन इसमें मौजूद फाइबर और प्रोटीन लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस कराते हैं। इससे बार-बार भूख नहीं लगती और ओवरईटिंग से बचाव होता है। सीमित मात्रा में मूंगफली वजन घटाने में भी मदद कर सकती है।

यह भी पढ़ें -   मां पूर्णागिरि श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात, किरोड़ा नाले पर बनेगा भव्य पुल, सीएम धामी ने 48.37 करोड़ की दी मंजूरी

दिमाग की सेहत के लिए फायदेमंद
मूंगफली में विटामिन ठ, नियासिन और हेल्दी फैट पाए जाते हैं, जो दिमाग को तेज रखने में मदद करते हैं। यह याददाश्त को बेहतर बनाती है और मानसिक थकान को दूर करती है। बच्चों और बुजुर्गों दोनों के लिए यह लाभकारी है।

स्किन और बालों में लाए निखार
मूंगफली में मौजूद विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को ग्लोइंग बनाने और बालों को मजबूत करने में मदद करते हैं। नियमित सेवन से स्किन ड्रायनेस कम होती है और बालों का झड़ना भी घट सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440