पंखुड़ियाँ ने निःशुल्क बांटी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली औषधि

खबर शेयर करें

समाचार सच, लालकुआं/हल्दूचौड़। पंखुड़ियां सांस्कृतिक, पर्यावरण एवं दिव्यांग कल्याण समिति ने आज हल्दूचौड़ क्षेत्र में साहस होम्यो क्लीनिक हल्द्वानी के सहयोग से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली औषधि (आर्सेनिक एल्बम-30) निशुल्क वितरित की।
इस दौरान डॉ एनसी पांडे ने बताया कि आर्सेनिक एल्बम 30 शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाई है, जिसका सेवन निर्धारित समय अंतराल में करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हमें अपनी प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने के लिए निरंतर प्रयास करने होंगे। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष रिम्पी बिष्ट ने कहा की पंखुड़ियाँ संस्था समाज के हितार्थ समय समय पर अग्रणी भूमिका निभाते आ रही है और भविष्य में निरंतर कार्य करते रहेगी।
इस अवसर पर सुमित बिष्ट, नवनीत चौहान, प्रियंका गोस्वामी, डॉली अग्रवाल व गंगा राणा मौजूद रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440