पंखुड़ियाँ ने पर्यावरण संरक्षण के लिए बांटे पौधें

खबर शेयर करें

पर्यावरण संरक्षण को पौधों की देखभाल जरूरी: डॉ0 आशुतोष पंत

समाचार सच, लालकुआं/हल्दूचौड़। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधों की देखभाल जरूरी है। इनको लगाना जितना जरूरी है, उससे ज्यादा जरूरी है, इनको रोपित करने के बाद शुरुआती 3 वर्ष तक इनकी निरंतर देखभाल करना।
उपरोक्त बातें रविवार को पंखुड़ियाँ सांस्कृतिक पर्यावरण एवं दिव्यांग कल्याण समिति द्वारा आयोजित पौधा वितरण कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्साधिकारी व पर्यावरणविद डॉक्टर आशुतोष पंत ने कहीं। उन्होंने कहा कि जिस तरह आज के भौतिक युग मे मानव अंधाधुंध कटान कर रहा है, ऐसें में वृक्षों का अस्तित्व बचना मुश्किल है। जिसकारण पर्यावरण असंतुलन हो जाएगा, और वातावरण में ऑक्सीजन की कमी हो जाएगी, इसीलिए इस स्तिथि से बचने के लिए पौधे लगाना बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि आज 150 छायादार व फलदार पौधे वितरित हो रहे है, जिसमे अमरूद, आँवला, कटहल व नींबू के पौधे है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्डः 900 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत, दो गंभीर घायल

कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान हरेन्द्र असगोला ने की। जबकि संचालन संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष रिम्पी बिष्ट ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनीता बिष्ट, योगेश बुधलाकोटि, प्रियंका गोस्वामी, डॉली अग्रवाल, मनीष गोस्वामी, राजेन्द्र प्रसाद, मेधावी छात्रा नेहा बिष्ट, अक्षय कफलटिया, दीपक लोशाली, देवेंद्र सिंह बिष्ट, महेश चंद्र जोशी, रमेश चंद्र जोशी, किशन सिंह बिष्ट, हरीश चंद्र पांडे, राजकुमार बिष्ट सहित कई ग्रामीण लोग मौजूद रहें।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440