पितृ पक्ष 2025: पितृ पक्ष में पितरों के श्राद्ध करने का सही समय व श्राद्ध की तिथियां

खबर शेयर करें

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। पितृ पक्ष का हिंदू धर्म में खास महत्व है। पितृ पक्ष को श्राद्ध पक्ष भी कहा जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल पितृ पक्ष भाद्रपद पूर्णिमा से आश्विन माह की अमावस्या तक चलते हैं। इस दौरान पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध कर्म, तर्पण व पिंडदान किया जाता है। मान्यता है कि पितृ पक्ष में पितरों को जल अर्पित करने, पिंडदान व श्राद्ध करने से उनकी आत्मा तृप्त होती है और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। पितरों का श्राद्ध करने के लिए कुछ मुहूर्त अत्यंत उत्तम माने गए हैं। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, पितृ पक्ष में श्राद्ध कभी भी शाम को नहीं करना चाहिए। जानें पितृ पक्ष में पितरों के श्राद्ध करने का सही समय व श्राद्ध की तिथियां।

पितृ पक्ष कब से हो रहे हैं प्रारंभ
इस साल पितृ पक्ष 07 सितंबर से प्रारंभ होकर 21 सितंबर तक चलेंगे। इस बार पितृ पक्ष की शुरुआत चंद्र ग्रहण व समापन सूर्य ग्रहण से होगा। पितृ पक्ष सर्वपितृ अमावस्या को समाप्त होते हैं।

श्राद्ध करने का सही समय क्या है
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, श्राद्ध कर्म दोपहर के समय करना चाहिए। पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान और श्राद्ध करने का कुतुप काल सुबह 11.36 मिनट से दोपहर 12.24 बजे तक माना गया है। मान्यता है कि दोपहर एक बजे से पहले श्राद्ध कर लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें -   बारिश के मौसम में सावधानियां रखना जरूरी है अन्यथा परेशानी उठाना पड़ सकती है

श्राद्ध की तिथियां-
पूर्णिमा तिथि श्राद्ध – 7 सितंबर, प्रतिपदा तिथि श्राद्ध – 8 सितंबर, द्वितीया तिथि का श्राद्ध – 9 सितंबर, तृतीया तिथि का श्राद्ध/ चतुर्थी तिथि का श्राद्ध – 10 सितंबर, पंचमी तिथि का श्राद्ध – 11 सितंबर, षष्ठी तिथि का श्राद्ध – 12 सितंबर सप्तमी तिथि का श्राद्ध 13 सितंबर, अष्टमी तिथि का श्राद्ध – 14 सितंबर, नवमी तिथि का श्राद्ध – 15 सितंबर, दशमी तिथि का श्राद्ध – 16 सितंबर, एकादशी तिथि का श्राद्ध 17 सितंबर, द्वादशी तिथि का श्राद्ध – 18 सितंबर, त्रयोदशी तिथि का श्राद्ध – 19 सितंबर, चतुर्दशी तिथि का श्राद्ध – 20 सितंबर
सर्वपितृ अमावस्या का श्राद्ध – 21 सितंबर।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440