3 मई तक देश में लॉकडाउन की घोषणा करते हुए पीएम मोदी ने अपने संदेश में अपील करते हुए क्या कहा… पढ़े पूरी खबर

खबर शेयर करें

समाचार सच, नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का घोषणा की है। उन्होंने कहा कि 3 मई तक हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा। इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है, जैसे हम करते आ रहे हैं।

पीएम ने देश के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अब कोरोना को हमें किसी भी कीमत पर नए क्षेत्रों में फैलने नहीं देना है। स्थानीय स्तर पर अब एक भी मरीज बढ़ता है तो ये हमारे लिए चिंता का विषय होना चाहिए। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन के नियम अगर टूटे हैं और कोरोना का पैर हमारे इलाके में पड़ता है तो सारी अनुमति वापस ले ली जाएगी। इसलिए न खुद लापरवाही करनी है और न दूसरों को लापरवाही करने देनी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिग और लॉकडाउन का बहुत बड़ा लाभ देश को मिला है। सिर्फ आर्थिक स्थिति से देखें तो यह महंगा साबित हुआ है, बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है, लेकिन भारतवासियों की जिन्दगी के आगे यह कुछ नहीं है। हर ओर से यही सुझाव आया है कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाए। सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए तय किया गया है कि लॉकडाउन तीन मई तक और बढ़ाना होगा। 20 अप्रैल तक हर क्षेत्र का मॉनीटर किया जाएगा। जो क्षेत्र इस अग्निपरीक्षा में सफल होंगे, जो क्षेत्र हॉटस्पॉट में नहीं बदलेंगे या हॉटस्पॉट बदलने की संभावना खत्म होगी, वहां 20 अप्रैल से कुछ गतिविधियों शुरू की जाएंगी। लेकिन ध्यान रखिए यह छूट भी सशर्त होगी। लॉकडाउन के नियम टूटते हैं तो सारी अनुमति तुरंत वापस ले ली जाएगी। इसलिए न खुद कोई लापरवाही करनी है और न किसी और को लापरवाही करने देना है।

यह भी पढ़ें -   २२ दिसम्बर २०२४ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

15 अप्रैल को इस संबंध में विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी। सीमित क्षेत्रों में गतिविधियों की छूट की व्यवस्था गरीब मजदूर भाइयों की दिक्कतों का ध्यान रखते हुए किया गया है। नई गाइडलाइन बनाते हुए भी उनके हितों का पूरा ध्यान रखा गया है। इस समय रबी कटाई का मौसम है। ध्यान रखा गया है कघ् िइसमें कम से कम दिक्कत हो। देश में दवा से लेकर सभी जरूरी चीजों का पर्याप्त भंडार है। सप्लाई चेन को मजबूत करने का इंतजाम किया जा रहा है। पीएम मोदी के पूरे भाषण का वीडियो आप यहां क्लिक कर भी देख सकतें हैं।

यह भी पढ़ें -   २२ दिसम्बर २०२४ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

पीएम ने कहा कि मैं आपका साथ मांग रहा हूं। सात बातों में आपका साथ। अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। विशेष कर ऐसे व्यक्ति जिन्हें पुरानी बीमारी हो, उनकी हमें एक्स्ट्रा केयर करनी है। दूसरी बात, लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिग की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन करें। घर में बने फेस कवर या मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा जो निर्देश दिये गए हैं उनका पालन करें। कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने में मदद करने के लिये आरोग्घ्य सेतु ऐप जरूर डाउनलोड करें और करवाएं।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि जितना हो सके, उतने गरीब परिवार की देखरेख करें, उनके भोजन की आवश्यकता पूरी करें। आप अपने व्यवसाय, अपने उद्योग में अपने साथ काम करने वालों के प्रति संवेदना रखें, किसी को नौकरी से न निकालें। कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करें। नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये सप्तपदी विजय प्राप्त करने का मार्ग है। पूरी निष्ठिा के साथ तीन मई तक लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। जहां हैं, वहां रहें। सुरक्षित रहें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440