Police arrested drug dealer with 1.2 kg hashish
समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस ने चैकिंग के दौरान नशे के सौदागर को 1.2 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा नशे की तस्करी करने वालों के विरूद्व सख्त कदम उठाते हुए नशे के सौदागरों पर पैनी नजर रख कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु जनपद के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये हैं। अभियान के अन्तर्गत पुलिस लगातार नशे के तस्करों को लगातार गिरफ्तार कर रही है।
काठगोदाम थाना पुलिस ने शुक्रवार को थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग चलाया हुआ था इसी दौरान निकट हैडाखान चौकी, काठगोदाम के पास हैडाखान से हल्द्वानी की ओर आ रही मोटर साइकिल यूके 04एच- 8439 में सवार व्यक्ति को रोककर चैक किये जाने पर उसके कब्जे से 1.200 किग्रा अवैध चरस बरामद की गयी। पकड़े गये तस्कर ने अपना नाम पुत्तन खां पुत्र बाबलू खां गफूर बस्ती बनभूलपुरा बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की है। नशे की तस्करी में लिप्त मोटर साईकिल को भी सीज किया गया है।
पुलिस टीम में उ0नि0 कृपाल सिंह, का0 अमर सिंह राणा शामिल थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440